वाराणसी डेस्क/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही बीएचयू परिसर का माहौल आज सुबह से गरम गया है। आये दिन परिसर में होने वाली छेड़खानी कि शिकायत पर हजारों की संख्या में छात्राओं ने हल्ला बोल दिया है।
छात्राओं को मनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन और वाराणसी प्रशासन के कई बड़े अधिकारी पहुंचे। मगर, छात्राएं अपनी जिद पर अड़ी हैं। कुलपति और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही हैं। विश्वविद्यालय में आज कक्षाएं लगने के साथ ही बंद हो गई। छात्राओं के समर्थन पर छात्र भी उतर आये।
बीएचयू के लंका गेट पर सुबह छह बजे से अभी तक छात्राएं धरने पर बैठी हैं। वो सभी कुलपति को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ी हैं। गुरुवार शाम को कुछ छात्राओं के साथ त्रिवेणी हॉस्टल के पास छेड़खानी हुई। कई बार वे प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सामने शोहदों की छेड़खानी की शिकायत कर चुकी हैं लेकिन शिकायत के बाद भी बीएचयू प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।