श्रीनगर डेस्क / हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में लगातार तीसरे दिन जारी हिंसा के चलते श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है, जिसकी वजह से सैंकड़ों अमरनाथ तीर्थयात्री यहां फंसे हुए हैं।
मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले के सोनमर्ग इलाके में बालटाल मार्ग से यात्रा करने वाले कई तीर्थयात्री यहां शहर के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के पास फंसे हैं।
तीर्थयात्री बालटाल आधार शिविर से रात लगभग एक बजे निकले थे और तड़के श्रीनगर पहुंच गए थे।
बिहार निवासी प्रमोद कुमार ने कहा, ‘‘हमने आठ जुलाई को यात्रा कर ली थी। आज आधी रात के आसपास हमें आधार शिविर से निकलने के लिए कहा गया था। उन्होंने हमें श्रीनगर जाने के लिए कहा था और बताया था कि वहां जम्मू ले जाने के लिए बसें हमारा इंतजार कर रही हैं।’’ कुमार ने कहा कि जब वे श्रीनगर पहुंचे तो वहां कोई बसें नहीं थीं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम तड़के तीन बजे के करीब यहां पहुंचे और तब से हम इंतजार कर रहे हैं। यहां कोई बसें नहीं हैं। हम जम्मू कैसे जाएं?’’ उत्तरप्रदेश निवासी एक अन्य तीर्थयात्री बंसीलाल ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है।
उन्होंे कहा, ‘‘श्रीनगर पहुंचने के बाद से हमें कुछ नहीं बताया गया है। कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हम जम्मू जाना चाहते हैं लेकिन कैसे जाएं, यह पता नहीं।’