लखनऊ डेस्क/ यूपी में नगर निकाय चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने रविवार को अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी । इस लिस्ट में सपा ने प्रदेश के सात नगर निगमों के मेयर पद के उम्मीदवारों की घोषणा की । इनमें मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी, अयोध्या और गोरखपुर शामिल है ।
इससे पहले लखनऊ में रविवार सुबह से ही सपा दफ्तर में पूरे सूबे से निकाय चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई । टिकट बंटवारे में सपा ने जाति व सामाजिक दायरे का भी ख्याल रखा । पार्टी ने 7 प्रत्याशियों में 5 पुरुष और 2 महिलाओं को टिकट दिया है ।
बैठक की अध्यक्षता सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की । विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद सपा के लिए निकाय चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं है । निकाय चुनाव के लिए सपा ने जिलेवार पदाधिकारी भी भेजे थे, जिनकी रिपोर्ट सपा अध्यक्ष को सौंप दी थी ।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मेयर पद के प्रत्याशियों का ऐलान करते हुए बताया कि मेरठ से सपा के उम्मीदवार दीपू मनेठिया बाल्मीकि होंगीं । बरेली से डॉ. आईएस तोमर को सपा का टिकट दिया गया है, वहीं मुरादाबाद से युसूफ अंसारी सपा के उम्मीदवार होंगे । इनके अलावा अलीगढ़ से मुजाहिद किदवई, झांसी से राहुल सक्सेना, अयोध्या से गुलशन बिंदु और गोरखपुर से राहुल गुप्ता को समाजवादी पार्टी का टिकट दिया गया है ।