कानपुर डेस्क/ कानपुर देहात के मुसानगर में चल रहे 25 वें योग वेदान्त संत सम्मेलन एवं श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन रविवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंच पर मौजूद परमानंद महाराज गिरी का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में सभी विधायक और सांसद भी मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात के मुसानगर में केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में 9-15 नवंबर तक 25वां योग वेदान्त संत सम्मेलन एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
सम्मेलन में पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार के आते ही सबसे पहले नकल बंद कराई। राजनाथ सिंह ने कहा कि यह संतों का कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम के माध्यम से हम लोगों को सामाजिक सरोकार से भरकर देश और समाज की सेवा करनी चाहिए।
राजनीति में ऐसे महापुरुषों की वजह से देश की सेवा करने का मौका मिलता है और दृढ़ इच्छाशक्ति से देश और समाजहित के काम किए जा सकते हैं। संतो और महापुरुषों के आशीर्वाद से देश में एक ऐसी ही दृढ़ इच्छाशक्ति वाली मोदी सरकार बनी है, जिसने समाजहित के लिए अनेक कार्य किए हैं।