जौनपुर डेस्क/ निकाय चुनाव में भाजपा का प्रचार करने जौनपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बसपा-सपा और कांग्रेस की सरकार में क्षेत्रों में आज तक कोई विकास नहीं किया। यहां की जिंदगी को नर्क बना दिया। बता दें, योगी की अाज 3 जिलों में जनसभा है। पहली जौनपुर के तिलकधारी डिग्री कॉलेज, दूसरी बलिया और तीसरी मऊ में है।
मुख्यमंत्री योगी के भाषण के मुख्य अंश :
>कानून के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती, हमारा संकल्प है कि प्रदेश अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त होगा।
>अपराधियों का साथ देने वाले व नरमी बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।
> भाजपा के बोर्ड जनता के हितों को ध्यान में रख कर ही काम करेगा और संकल्प पत्र में किए वादों को पूरा करेगा।
> जल्दी डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाएगा और साथ ही साथ हर गरीब को सुधारने के लिए छत भी उपलब्ध होगी।
> हमने बिना भेदभाव किए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पहुंचाने का प्रयास किया है।
> हर हाल में प्रदेश के अंदर कानून का राज होगा। प्रदेश के अंदर कानून पर विश्वास करेगा वही रह पाएगा। अगर कहीं पर पुलिस ने भी कानून को हाथ में लेने का क्या कानून को हाथ में लेने वालों सरकारी भर्ती किया तो उनको भी अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा और बर्खास्त किया जाएगा।
> कानून के साथ खिलवाड़ करने की याद हर हाल में भ्रष्टाचार से और बात से मुक्त होगा और जिसने भी भ्रष्टाचार फैलाने की कोशिश की, उसके भी संपत्ति जब्त की जाएगी।