लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री योगी ज्यादा हैसियत उनकी पार्टी के जिला स्तर कार्यकर्ताओं की है ।
इसके अलावा प्रोफेसर ने बीजेपी के वादों पर भी सवाल उठाए । उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ घोषणा करती है । काम नहीं करती । तीन साल में मोदी ने काया काम किया । सिर्फ बुलेट ट्रेन पर एक समझौता हुआ है, उस पर भी दस्तखत हुए हैं कि नहीं ।
रामगोपाल ने पहले चरण के मतदान में ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर आई ख़बरों पर कहा कि चुनाव आयोग को इसमें सुधार करना चाहिए । रामगोपाल ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है | विपक्ष के कमजोर होने पर रामगोपाल ने कहा, विपक्ष एक रणनीति के तहत चुप बैठी है ।
फिरोजाबाद में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रो रामगोपाल से जब पूछा गया कि नगर निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री तक चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी का कोई बड़ा नेता नहीं दिख रहा । इस पर उन्होंने कहा, “ हमारे जो नेता हैं जिलों में वे मुख्यमंत्री से ज्यादा हैसियत वाले हैं ।”