Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

प्रदेश में अगले महीने ५० हज़ार भर्तियां निकलेंगी :योगी

प्रदेश में अगले महीने ५० हज़ार भर्तियां निकलेंगी :योगी

लखनऊ डेस्क/ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे में 4 लाख नौकरियां युवाओं का इन्तजार कर रही हैं । अगले महीने सरकार 50 हजार भर्तियां निकालेगी । उन्होंने कहा कि अगर कोई इन भर्तियों को कमाई का जरिया बनाने की कोशिश करेगा तो सरकार उसकी संपत्ति जब्त कर लेगी ।

उन्होंने युवाओं से कहा कि अगले महीने 50 हजार भर्तियां आएंगी, यह भर्तियां चेहरा देखकर नहीं पारदर्शी तरीके से होगी ।मुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 8 महीने की सरकार में उन्होंने 11 लाख गरीबों को आवास दिए। जबकि पिछली सपा सरकार के 5 साल के कार्यकाल में मात्र 29 हजार आवास बांटे गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 15 सालों में सपा और बसपा ने निकायों को अपंग बना दिया था हम नगर निकायों को सक्षम और जवाबदेह बनाना चाहते हैं। दूसरे चरण की सीएम की आखिरी जनसभा कपूरथला में आयोजित हुई उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की प्रतिबद्धता है कि कानून का राज होगा, नौजवानों को रोजगार मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *