लखनऊ डेस्क/ यूपी निकाय चुनाव नतीजों पर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि बीजेपी ने सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किया, नहीं तो बीएसपी के और मेयर जीतते। अगर 2019 का लोकसभा चुनाव बैलट पेपर से कराएं तो दावे के साथ कह सकती हूं कि बीजेपी हार जाएगी। वहीं, सपा नेता आजम खान ने कहा कि चुनाव में कोई टेम्परिंग नहीं हुई। जहां ईवीएम थी बीजेपी जीती और जहां बैलट पेपर से वोट डाले गए सपा की जीत हुई।
शनिवार को बीएसपी सुप्रीमो ने बौद्ध भिक्षु डॉ. प्रज्ञानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. भीमराव अंबेडकर को बौद्ध धर्म की दीक्षा देने वाले प्रज्ञानंद का हाल ही में निधन हो गया था। शुक्रवार को निकाय चुनाव के नतीजे आए थे। यूपी के 16 नगर निगमों में हुए चुनाव में बीजेपी को 14 और दो सीटों पर बीएसपी को जीत मिली। इससे पहले 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीएसपी का खाता नहीं खुला था, जबकि विधानसभा चुनाव में उसे सिर्फ 19 सीट मिली थीं।
मायावती ने कहा, “अगर बीजेपी ईमानदार है और उसका लोकतंत्र में भरोसा है तो उसे ईवीएम खत्म कर बैलट पेपर से चुनाव कराना चाहिए। अगर बीजेपी को लगता है कि लोग उसके साथ हैं तो उसे बैलट पेपर को लागू करना चाहिए। मैं दावा कर सकती हूं कि अगर बैलट पेपर का इस्तेमाल किया गया तो बीजेपी सत्ता में नहीं आएगी।”सपा से गठबंधन के सवाल पर मायावती ने कहा, “हमारी पार्टी सर्व समाज से गठबंधन करना चाहती है। उसमें हर जाति की बात हो। आदिवासियों, पिछड़ों, दलित सभी समाज के लोगों की बात हो।”