मेरठ डेस्क/ अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की 25वीं बरसी पर मेरठ के कई इलाकों में जगह-जगह विवादित पोस्टर देखे गए। ये पोस्टर ज्यादातर मुस्लिम इलाकों में लगाए गए। पुलिस ने खुद ही मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब हो कि 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद को ढहा दिया गया था। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। इस पर अगली सुनवाई 8 फरवरी को होगी।
पोस्टर में कहीं हम भूल न जाएं। धोखे के 25 साल। बाबरी मस्जिद की दोबारा तामीर करो के अलावा इसमें तारीख 6 दिसंबर 1992- 6 दिसंबर 2017 भी लिखा है। पोस्टर के सबसे नीचे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया लिखा है। इस संगठन ने अपना हेडक्वार्टर दिल्ली शिफ्ट किया है। हालांकि, ये संगठन पिछड़े और अल्पसंख्यकों के हक के लिए लड़ने का दावा करता रहा है।
मेरठ के लिसाड़ी गेट, कोतवाली, ब्रह्मपुरी जैसे इलाकों में ये पोस्टर देखे गए। ये सभी मुस्लिम बहुल इलाके हैं। मेरठ के एसएसपी मंजिल सैनी का कहना, “विवादित पोस्टरों को हटवा दिया गया है और पोस्टर लगाने वालों की तलाश की जा रही है। इस तरह की धार्मिक भावनाआें को भड़काने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
फिलहाल, ये सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है। इसका पता जी-78, सेकंड फ्लोर, शाहीन बाग, कालिंदी कुंज रोड, नई दिल्ली लिखा है । ये संगठन अब तक साउथ इंडिया में एक्टिव था। अब यह संगठन उत्तर भारत में फैलने लगा है।