बनारस डेस्क/ बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में एक बार फिर से हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। बीएचयू के छात्र नेता आशुतोष की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ पुलिसकर्मियों की झड़प हो गई। इस दौरान छात्रों ने कुछ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया तो कई के शीशे तोड़ दिए। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कैंपस के अंदर स्थित एटीएम में भी तोड़फोड़ की है। साथ ही कैंपस में कई जगह लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिए हैं। हालात बिगड़ने पर बीएचयू कैंपस में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
छात्र नेता आशुतोष ने आईआईटी बीएचयू की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। आशुतोष पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के बेटे हैं। छात्रों का कहना है कि आईआईटी के छात्रों ने रात में डीजे पार्टी आयोजित की थी, छात्र नेता आशुतोष ने इसे बंद करने की कोशिश की थी। आईआईटी के छात्रों की ओर से पुलिस बुलाए जाने के बाद आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद बिड़ला छात्रावास के छात्र उग्र हो गए और तोड़फोड़ पर उतारू हो गए।
इसी साल सितंबर में BHU में बड़े स्तर पर बवाल हुआ था। कथित रूप से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना का विरोध कर रहे छात्र-छात्राओं ने लाठीचार्ज कर दिया था, जिसके बाद पूरे कैंपस में हालात बिगड़ गए थे। छात्राओं का आंदोलन कई दिनों तक चला था। आखिरकार बीएचयू में छुट्टी घोषित करने पर हालात सामान्य हो पाए थे। अब एक बार फिर से बीएचयू छात्रों के बवाल को लेकर सुर्खियों में है। बीएचयू देश के 43 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक है।