यूपी डेस्क/ पिछले दिनों नोएडा में मेजेंटा लाइन के उद्घाटन समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित नहीं किए जाने को मुद्दा बनाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने उन लोगों से चंदा देने की अपील की है जो उस कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाए जाने से ”गुस्सा” हैं। पार्टी के फेसबुक पेज पर डाले गए एक पोस्ट में कहा गया, दिल्ली के मुख्यमंत्री को मेट्रो की मेजेंटा लाइन के उद्घाटन के लिए नहीं बुलाया गया। अगर आप गुस्सा हैं (तो) चंदा दें। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे दिल्ली के लोगों का ‘अपमान’ बताया।
उल्लेखनीय है कि यूपी के नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मंदिर को जोड़ने वाली मेजेंटा लाइन का उद्घाटन 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में किया था। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में दिल्ली सरकार की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के बावजूद केजरीवाल को इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया था।
इस बीच क्रिसमस के दिन मेजेंटा लाइन मेट्रो का उद्घाटन करने नोएडा आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले का रास्ता भटकने और इस कारण उनकी सुरक्षा में चूक होने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस अपने दो कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन करने नोएडा आये थे। उद्घाटन समारोह के बाद उन्होंने एमिटी विश्वविद्यालय में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। जनसभा स्थल से बोटेनिकल गार्डेन स्थित हेलीपैड पर वापसी के दौरान उनका काफिला एक्सप्रेस-वे पर रास्ता भटक गया।
कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की ओर से मिली रिपोर्ट के आधार पर दोषी पुलिस वालों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है| उन्होंने कहा कि रास्ता भटकने की वजह से प्रधानमंत्री का काफिला करीब दो मिनट तक रुका रह| प्रधानमंत्री के साथ चल रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काफिले का रास्ता भटकने की घटना पर सख्त नाराजगी जताई है| कुमार ने बताया कि इस काफिले के प्रभारी आईपीएस अधिकारी नितिन तिवारी थे| इस मामले की शासन स्तर से भी जांच की जा रही है|