लखनऊ डेस्क/ यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव इस दिनों शायराना अंदाज में ट्वीट कर योगी सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं। यूपी के बरेली जिले में भूख की वजह से एक 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत को लेकर अखिलेश ने ट्वीट कर तंज़ कसते हुए लिखा है- “तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है!” भूख से नेमचंद्र की मौत और प्रदेश सरकार आंकड़ों और फाइलों का हवाला देने में व्यस्त! शर्मनाक!”
गौरतलब हो कि बरेली के भमोरा थानाक्षेत्र स्थित कुड़रिया इखलासपुर गांव की है। मृतक नेमचंद्र (42) अपनी बुजुर्ग मां विमला देवी (90) के साथ रहता था। बताया जाता है की उसकी हालत काफी दयनीय थी। झोपड़ीनुमा कच्चे मकान में रहता था। 3 दिनों से घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं था, जिससे उसकी मौत हो गई।
बजुर्ग मां विमला देवी ने बताया, ”राशन कार्ड बना है और राशन भी मिला है, लेकिन बेटे को लकवा मार दिया था। ऐसे में राशन बेचकर उसके लिए दवा खरीद लाई थी। तीन दिनों से घर में खाना नहीं बना था, क्योंकि अनाज का एक भी दाना घर में नहीं था। ऐसे में बेटे की मौत हो गई।”
यूपी के बरेली जिले में इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, नेमचंद्र के घर में तीन से खाने को कुछ नहीं था। वह अपनी बुजुर्ग मां के साथ घर में भूखा पड़ा था। ऐसे में गुरुवार को भूख से उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग मां का रो-रोकर बुरा हाल है। जिला प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।