State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

अखिलेश को ‘शुभ दिन’ पर नया DGP मिलने की उम्मीद

अखिलेश को 'शुभ दिन' पर नया DGP मिलने की उम्मीद

लखनऊ डेस्क/ जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव रविवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान प्रदेश में डीजीपी की नियुक्ति पर अखिलेश ने योगी सरकार पर तंज कसा। साथ ही गोरखपुर महोत्सव पर भी सीएम को घेरने की कोशिश की। अखिलेश ने डीजीपी की नियुक्ति पर तंज कसा कि कल से ‘शुभ दिन’ शुरू होने पर यूपी को नया डीजीपी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यूपी की कानून-व्यवस्था के प्रति सरकार गंभीर नहीं है। कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है। लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं को रोकने में योगी सरकार पूरी तरह से नाकाम है।

मथुरा में मंत्री के रिश्तेदार की हत्या का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि जब मंत्री और उनके परिजन ही योगी सरकार में सुरक्षित नहीं हैं तो ऐसे हालात में आम आदमी की सुरक्षा कर पाना बड़ा सवाल है। अखिलेश ने कहा कि अपराधियों ने योगी सरकार का मजाक बना रखा है। सरकार अपराधियों की बजाय राजनीतिक प्रतिद्वंदियों पर शिकंजा कसना चाहती है. राजनीतिक द्वेष भावना के चलते सरकार समाजवादियों के फोन टेप करा रही है।

अखिलेश ने आरोप लगाया कि योगी सरकार ने समाजवादियों के 10 हजार फोन कॉल टेप कराए हैं। दरअसल आलू कांड में समाजवादियों को फंसाने के लिए ये फोन कॉल टेप कराए गए। अखिलेश ने कहा कि किसान किसी भी सोच और विचारधारा का हो सकता है।

गोरखपुर महोत्सव के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को महोत्सव के आयोजन को लेकर सफाई नहीं देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर ही नही यूपी के सभी 75 जिले वीवीआईपी हैं। यूपी के सभी जिलों में महोत्सव का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी कला-संस्कृति के बढ़ावे, महोत्सव के आयोजन की पक्षधर है। साथ ही अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि गोरखपुर में सैफई से बड़ा महोत्सव होना चाहिए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *