नई दिल्ली डेस्क/ लाभ के पद मामले में घिरे दिल्ली सरकार के 20 विधायकों की बर्खास्तगी मामले में पार्टी के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसदों ने प्रदर्शन किया। बजट सत्र के शुरू होने से ठीक पहले आप के राज्यसभा संसादों ने विधायकों के निलंबन का विरोध हाथों में बोर्ड लेकर जताया। इन सभी सांसदों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण का भी बहिष्कार किया। संसद भवन के बाहर लगी गांधी प्रतिमा के आगे तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर आप के सांसद संजय सिंह ने कहा कि विधायकों का निलंबन नाजायज है।
मीडिया से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि वह इस तानाशाही को नहीं चलने देंगे। कांग्रेस के दोहरे रवैया पर प्रहार करते हुए संजय सिंह ने कहा कि जब उत्तराखण्ड में कांग्रेस पर मुश्किलें आई थी तब आप ने ही उनका साथ दिया था। संजय ने कहा कि आप पार्टी के विधायकों के साथ ज्यादती हो रही है। ऐसे में कांग्रेस का विवेक क्या कहता है इस पर विचार करने की आवश्यकता है।