लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता समाजवादी पार्टी (सपा) के रामगोविंद चौधरी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को परास्त करने और लोकतंत्र को बचाने के लिए बहुजन समाज पार्टी से सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का आह्वान किया है |
चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुम्बई में विपक्षी दलों की एकजुटता की आवश्यकता संबंधी बयान दिया है | बसपा को भी अखिलेश के बयान का स्वागत करते हुए सपा के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करनी चाहिए |
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुम्बई में संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि आर्थिक अराजकता के दौर में विपक्षी दलों का एकजुट होना जरूरी है | नेता विपक्ष ने भाजपा पर तीखे हमले करते हुए कहा कि भाजपा मुसलमानों को निशाना बनाकर उन्हें उत्पीड़ित कर रही है. कासगंज में मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है| भाजपा ने बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद जैसे संगठनों को मुसलमानों पर अत्याचार करने के लिये खुली छूट दे दी है |