State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

पहले ही दिन १ लाख ८० हज़ार बच्चों ने छोड़ी यूपी बोर्ड परीक्षा

पहले ही दिन १ लाख ८० हज़ार बच्चों ने छोड़ी यूपी बोर्ड परीक्षा

लखनऊ डेस्क/ यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू हो गई हैं। परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सरकार और माध्यमिक परीक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने कड़े इंतजाम किए हैं। बोर्ड द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 1 लाख 80 हजार 826 बच्चों ने परीक्षा नहीं दी हैं।

गौरतलब हो कि 2 मार्च तक चलने वाले यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए प्रदेशभर में 8549 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश में कुल 66,370,18 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं, इस बार 10वीं की परीक्षा में 37,12,508 छात्र जबकि 12वीं की परीक्षा में 30,17,032 छात्र शामिल होने वाले हैं। लेकिन हाईस्कूल में 53,100 और इंटरमीडिएट में 12,7726 छात्र-छात्राएं पहले दिन की परीक्षा में एब्सेंट रहे।

माना जा रहा है कि इन छात्रों ने परीक्षा इस बार की गई सख्ती के कारण नहीं दी है। वहीं, एग्जाम के दौरान उड़नदस्ते ने 16 नकलचियों को पकड़ा है जबकि इलाहाबाद स्थित नैनी के बाल भारती इंटर कॉलेज में स्टूडेंट्स को सामूहिक नकल कराते एसटीएफ ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव का कहना है, परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा हो सकती है, सभी सेंटरों की डिटेल ऑनलाइन करने के लिए कहा गया है। 1 लाख 87 हजार से भी ज्यादा छात्रों ने पहले दिन परीक्षा नहीं दी है। छात्र परीक्षा क्यों छोड़ रहे हैं सख्ती के अलावा और भी इसकी वजह हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *