नई दिल्ली/चंडीगढ़ डेस्क/ बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के राज्यसभा की सदस्यता से दिए इस्तीफे के बाद उनकी पत्नी का बयान आया है| पेशे से डॉक्टर और बीजेपी की विधायक रही नवजोत कौर ने दावा किया है कि सिद्धू ने बीजेपी से भी इस्तीफा दे दिया है | अब तक यही बात आ रही थी कि उन्होंने केवल राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया है |
सिद्धू की पत्नी ने साफ किया कि राज्यसभा की सदस्या से इस्तीफा देने का मतलब ही यही है कि सिद्धू ने बीजेपी से भी इस्तीफा दे दिया है | इससे पहले यह साफ नहीं था कि उन्होंने बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है या नहीं| ऐसे में अब एक बात साफ है कि बीजेपी की मुश्किलें पंजाब में बढ़ने वाली हैं |
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि आगे सिद्धू कहां जाएंगे इस बारे में वे ही फैसला लेंगे | आम आदमी पार्टी के बारे में उन्होंने कोई सीधी टिप्पणी नहीं कि लेकिन अटकलों को लेकर स्थिति भी साफ नहीं की | अपने बारे में भी उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी | उन्होंने बस इतना ही कहा कि पहले सिद्धू को फैसला लेना है और इसके बाद वे अपने बारे में खुलासा करेंगी |
नवजोत ने बताया कि अभी सिद्धू मंथन में लगे हैं| जल्द ही प्रेसकांफ्रेंस कर के वे इस बारे में जानकारी देंगे| अकाली दल से अपनी कथित ‘नाराजगी’ को उन्होंने साफतौर पर स्वीकार किया| साथ ही यह भी कहा कि उनका परिवार पंजाब में रहकर यहां की सेवा करना चाहता है| वे कहीं और अभी नहीं जाना चाहते हैं|
गौरतलब है कि सिद्धू के इस्तीफे के बाद से ही राजनीतिक गलियारे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि वे ‘आप’ का दामन थामेंगे. चर्चा तो यहां तक है कि उन्हें सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है| इस बीच केजरीवाल ने सिद्धू की जमकर प्रशंसा कर दी है| अब देखना यह है कि पंजाब में राजनीति कौन सी दिशा लेती है|