नई दिल्ली डेस्क/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने पर इस्लामाबाद ने 2.86 लाख रुपये का रूट नेवीगेशन शुल्क वसूला। एक आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, पाक ने पीएम के लाहौर में कुछ देर रुकने और रूस, अफगानिस्तान, ईरान तथा कतर यात्रा के दौरान पाक के ऊपर से उड़ान भरने के लिए यह बिल थमाया था। लाहौर में रुकने और रूस, अफगानिस्तान, ईरान व कतर यात्रा के दौरान पाक से गुजरने का था बिल ।
आरटीआई कार्यकर्ता कोमोडोर (रिटा.) लोकेश बत्रा के अनुसार, जून 2016 तक पीएम मोदी ने 11 देशों की यात्रा के लिए वायुसेना के विमान का इस्तेमाल किया। पीएम नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, कतर, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, रूस, ईरान, फिजी और सिंगापुर गए। बत्रा को अगस्त 2017 से 30 जनवरी 2018 के बीच आरटीआई आवेदन के जवाब में ये जानकारियां मिली हैं।
25 दिसंबर, 2015 को मोदी पाक पीएम नवाज शरीफ के आग्रह पर कुछ देर के लिए लाहौर गए थे। वह रूस और अफगानिस्तान की यात्रा से लौटने के दौरान लाहौर पहुंचे थे। पाक में भारतीय उच्चायोग से आरटीआई के तहत मिली जानकारी के अनुसार, इसके लिए पाक ने भारत को 1.49 लाख रुपये का बिल दिया था। यह राशि रूट नेवीगेशन शुल्क के तौर पर मांगी गई थी। अलम्मा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मोदी की अगवानी खुद नवाज शरीफ ने की थी। जब शाम 4.50 बजे पीएम का विमान लाहौर में उतरा तो उनके लिए एयरपोर्ट पर रेड कॉरपेट तक बिछाई गई। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से शरीफ के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने उनके आवास रायविंड पहुंचे थे। यह लाहौर के बाहरी इलाके में स्थित है।