दिल्ली डेस्क/ नीरव मोदी के बाद अब उसके मामा और गीतांजलि समूह के मालिक मेहुल चोकसी ने अपनी कंपनियों के स्टाफ को ई-मेल में कहा है कि अब उसके लिए कर्मचारियों का वेतन दे पाना बहुत मुश्किल है। उसने कहा है कि उसके और उसकी कंपनियों के खिलाफ खौफ और अन्याय का माहौल बना दिया गया है। कर्मचारियों को ई-मेल में चोकसी ने कहा है कि मेरे खिलाफ हाल में पीएनबी से धोखाधड़ी के झूठे आरोपों के चलते स्थिति बहुत गंभीर हो गई है।
तमाम जांच एजेंसियों ने ऐसा माहौल खड़ा कर दिया है कि भारत में उसका व्यवसाय चौपट हो गया है। मुझे अपनी बेगुनाही साबित करने में वक्त लगेगा और भविष्य फिलहाल अनिश्चितता से भरा हुआ है। उसने कर्मचारियों से कहा है कि वह उसकी कंपनियों में काम शुरू होने का इंतजार नहीं करें और अपना भविष्य तलाशें। उसने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, सच एक दिन सामने आ जाएगा।
उसने जांच एजेंसियों पर निशाना साधते हुए है कि वह निष्पक्ष जांच नहीं कर रही हैं और इससे उसे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता सता रही है। चोकसी ने कहा है कि जांच एजेंसियों की ओर से उसके बैंक खाते अटैच किए जाने के बाद उसके लिए कर्मचारियों का वेतन दे पाना मुश्किल हो रहा है। स्थिति सामान्य होने पर मैं आपका भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।