लखनऊ डेस्क/ उत्तरप्रदेश की दो लोकसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी खासकर सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती देने के लिए 25 साल बाद समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) ने हाथ मिलाया है। इससे पहले 1993 में दोनों पार्टी के बीच गठबंधन हुआ था। दोनों सीट पर बीएसपी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। रविवार को गोरखपुर और इलाहाबाद में इसका एलान किया गया। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर 11 मार्च को चुनाव होने हैं।
इलाहाबाद के जोनल को-ऑर्डिनेटर अशोक गौतम ने कहा, “हमारे कार्यकर्ता बीजेपी को हराना चाहते हैं और इसीलिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के सदस्यों ने फूलपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह पटेल को और गोरखपुर उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी के गोरखपुर प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवर ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद को समर्थन देने का एलान किया है।”
ऐसा बताया जा रहा है कि चुनाव में साथ आने की रणनीति करीब 10 दिन पहले बनी थी। इसकी शुरुआत एसपी के रामगोविंद चौधरी और बीएसपी लालजी वर्मा ने की थी। बीते गुरूवार को गोरखपुर और इलाहाबाद में मीटिंग्स हुई थीं। इसके बाद मायावती ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा कैंडिडेट्स को समर्थन देने का फैसला किया।