मिर्जापुर डेस्क/ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मिर्जापुर स्थित यूपी के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में इसका उद्घाटन होने के साथ ही दुनिया को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में दो देशों की दोस्ती का दम भी दिखाई देने लगा। यहां वर्तमान में प्रतिदिन छह लाख यूनिट बिजली तैयार हो रही है जो आपूर्ति नहीं होने की वजह से नष्ट करनी पड़ रही है। यूपी के मिर्जापुर जिला मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूर छानबे ब्लाक के दादर कला गांव में यूपी के सबसे बड़े 75 मेगा वाट वाले सोलर एनर्जी प्लांट का उद्घाटन आज हो गया। इस खास पल पर पीएम मोदी मौजूद रहे। इतना ही नहीं दोनों नेताओं ने विंध्य क्षेत्र को पहले सोलर पार्क की भी सौगात भी दी।
इस सोलर पावर प्लांट से प्रतिदिन 75 मेगावाट (पांच लाख यूनिट प्रतिदिन) बिजली का उत्पादन शुरू होगा। सोलर पावर प्लांट के लिए 2016 में जमीन की तलाश शुरू हुई थी। 31 मार्च, 2016 को प्लांट के लिए जमीन नेडा को हस्तांतरित कर दी गई। जमीन मिलने के बाद जवाहर लाल नेहरू सोलर मिशन के तहत दादर कला में 382 एकड़ में सोलर पार्क की परियोजना की नींव रखी गई। 650 करोड़ से सोलर पार्क में तीन लाख 18650 प्लेटें लगी हैं। प्रत्येक प्लेट से 400 वाट बिजली पैदा हो रही है। प्रतिदिन पांच लाख यूनिट बिजली पैदा होगी। प्लांट की स्थापना फ्रांस की सोलर डायरेक्ट कंपनी और नेडा के सहयोग से हुई है। कंपनी से करार के अनुसार चार रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली सरकार को मिलेगी। इस प्लांट के चालू होने के बाद मिर्जापुर सहित प्रदेश के लोगों को बिजली संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
दादर कला में स्थापित सौर ऊर्जा प्लांट यूपी की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना है। वर्तमान में प्रतिदिन छह लाख यूनिट बिजली तैयार हो रही है जो आपूर्ति नहीं होने की वजह से नष्ट करनी पड़ रही है। इसे पहले नेशनल ग्रिड से जोड़ा जाएगा। बिजली उत्पादन में प्रति मेगावाट लगभग पांच करोड़ खर्च आने की संभावना है। टॉवर बनने के बाद सोलर प्लांट से जिगना पावर हाउस को सीधे आपूर्ति की जाएगी, जहां से बिजली वितरण अन्य पावर हाउस को किया जाएगा। जिगना पावर हाउस तक बिजली टॉवर पोल बनाने की जिम्मेदारी यूपीपीसीएल को सौंपी गई है।