स्पोर्ट्स डेस्क/ इंग्लिश फुटबाल क्लब साउथहैम्प्टन ने अपने कोच मॉरिसियो पेलेग्रीनो के निष्कासित कर दिया है। इस बात की जानकारी क्लब ने दी। मॉरिसियो पिछले साल ही इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब के कोच के रूप में नियुक्त हुए थे। अर्जेंटीना टीम के कोच स्पेन के एलावेस क्लब के कोच के रूप में सफलता हासिल कर साउथहैम्प्टन के साथ जुड़े थे। हालांकि, इस क्लब के साथ ईपील में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
ईपीएल अंक तालिका में साउथहैम्प्टन 17वें स्थान पर है। वह रेलीगेशन जोन में पहुंचने से केवल एक अंक दूर है और उसे अभी आठ मैच और खेलने हैं। साउथहैम्प्टन को पिछले 17 ईपीएल मैचों में से केवल एक में जीत हासिल हुई है। हालांकि, क्लब ने एफए कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
मॉरिसियो के साथ उनके दो सहायकों कार्लोस कोम्पागनुसी और जेवियर तमारेत को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। क्लब ने एक बयान में कहा, “हम मॉरिसियो को उनकी सेवाओं के लिए शुक्रिया अदा करते हैं। कार्लोस और जेवियरक को भी उनके प्रयासों के लिए शुक्रिया। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”