काराकस डेस्क/ वेनेजुएला के कैराबोबो राज्य की एक जेल में आग लगने की घटना में 68 लोगों की मौत हो गई। यह घटना बुधवार की है जिसकी जानकारी वैलेंसिया के अटॉर्नी जनरल ने दी। इस घटना की जानकारी उस समय सामने आई जब इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्य जेल के बाहर इकट्ठे हुए, जानकारी के मुताबिक जेल में कैदियों के बीच दंगे शुरू हुए जिसके बाद पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी।
अटॉर्नी जनरल तारक साब ने बताया कि चार प्रॉसिक्यूटर इस मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस स्टेशन के नजदीक बने इस जेल में 60 कैदियों की क्षमता थी, लेकिन यहां अक्सर इसकी क्षमता से ज्यादा कैदी होते थे। बताया जा रहा है कि इस जेल में बंद कैदियों के पास ड्रग्स, मशीन गन और हथियार होते थे, फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच में जुटी है।
तारक साब ने बुधवार को बताया, “सार्वजनिक अभियोजक कार्यालय जनता को सूचित करता है कि जनरल कमांड ऑफ कैराबोबो में हुई इस भयावह घटना के दौरान आग लगने से 68 लोग मारे गए। हमने इन घटनाओं की जांच के लिए चार अभियोजक नियुक्त किए हैं।”
ख़बरों के अनुसार, साइंटिफिक, पीनल एंड क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन सर्विस कॉर्प्स (सीसीपीसी) के साथ मिलकर अभियोजक और कैराबोबो पुलिस निदेशक जोस अल्दामा घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। घटना बुधवार को उस दौरान घटी जब भागने के प्रयास में कैदियों ने गद्दों में आग लगा दी थी।
आग की खबर सुनकर कैदियों के परिवार वालों ने जेल परिसर को घेर लिया। स्थिति जल्द ही हिंसक हो गई और जेल की सुरक्षा में तैनात 20 राज्य पुलिस अधिकारियों को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।