स्पोर्ट्स डेस्क/ इंग्लिश फुटबाल क्लब टोटेनहम हॉटस्पर के मुख्य कोच मॉरिसियो पोचेतीनो ने गुरुवार को कहा कि टीम स्ट्राइकर हैरी केन के टखने में लगी चोट जल्द ठीक हो सकती है और वह लीग में चेल्सी के खिलाफ होने वाले मैच में खेल सकते हैं।
एक समाचार एजेंसी के अनुसार, टोटेनहम ने 14 मार्च को घोषणा की थी कि केन को बोर्नमाउथ के खिलाफ हुए लीग मैच के दौरान दाएं टखने में चोट लगी है जिसके कारण वह करीब छह सप्ताह के लिए मैदान से बाहर रहेंगे।
पोचेतीनो ने कहा, वह हर दिन बेहतर हो रहे हैं। हमें अगले कुछ दिनों में उनका आकलन करने की आवश्यकता है। अभी हां या ना कहना मुश्किल है। शायद अगले सप्ताह हम कह सकते हैं लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि हम उनकी वापसी को लेकर सकारात्मक हैं।
हालांकि, पोचेतीनो ने माना कि वह रविवार को स्टैमफोर्ड ब्रिज में चेल्सी के खिलाफ होने वाले मैच में वापसी कर सकते हैं। टोटेनहम 1990 से अभी तक स्टैमफोर्ड ब्रिज पर एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई है।