स्पोर्ट्स डेस्क/ भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप और समीर वर्मा ने सीधे गेमों में जीत के साथ ऑरलियन्स ओपन विश्व सुपर 100 टूर्नामेंट के पुरूष एकल वर्ग के क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली। पिछले महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले पांचवी वरीय कश्यप ने आयरलैंड के जोसुआ मागी को 21-11, 21-14 से शिकस्त दी। स्विस ओपन विजेता और शीर्ष वरीय समीर ने स्थानीय खिलाड़ी थॉमस रोयूक्सेल को 21-16, 21-15 से हराया।
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप क्वार्टरफाइनल में डेनमार्क के तीसरी वरीय खिलाड़ी रासमुस गीमके से भिड़ेंगे, जबकि समीर का सामना एक और स्थानीय खिलाड़ी लुकास कोर्वी से होगा। पुरुष युगल में भारत के फ्रांसीस अल्विन और के नंदागोपाल की जोड़ी भी क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रही। छठी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने पोलैंड के मिलोस्ज बोचाट और एडम क्वालिना से पहला गेम गंवाने के बाद 15-21, 21-17, 21-17 से जीत दर्ज की।
क्वार्टर फाइनल में उनका सामना तीसरी वरीयता प्राप्त जर्मनी के मार्क लाम्स्फुस्स और मार्विन ईमिल सेएडेल से होगा। एड़ी की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे आरएमवी गुरूसाईदत्त को हार का सामना करना पड़ा। वह 2015 विश्व चैम्पियन में कांस्य पदक विजेता जान ओ जोर्गेनसेन से करीबी मुकाबले में 20-22, 21-17, 17-21 से हार गये। टूर्नामेंट में एक अन्य भारतीय मुग्धा अग्रे को भी महिला एकल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजंग ने एकतरफा मुकाबले में 11-21, 9-21 से मात दी।