न्यूयॉर्क डेस्क/ भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अमेरिकी व्यापार एवं विकास एजेंसी द्वारा अगले महीने मुंबई में एक तकनीकी, नीतिगत और वाणिज्यिक मंच के रूप में भारत-अमेरिका उड्डयन सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
अमेरिकी वाणिज्यक सेवा ने गुरुवार को कहा, “यह शिखर सम्मेलन निजी क्षेत्र की विमान सेवाओं और हवाईअड्डे के ऑपरेटरों सहित भारतीय नागरिक उड्डयन एजेंसियों और विमानन उद्योग के प्रतिनिधियों की अपने विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए उन्नत अमेरिकी प्रौद्योगिकियों को समझने में सहायता करेगा।”
अमेरिका और भारत की द्विपक्षीय बैठक के अलावा नौ से 11 मई के बीच होने वाले इस शिखर सम्मेलन में अगले पांच वर्षों में भारत का अनुमानित उड्डयन विकास, विमानन सुरक्षा, विमानन और रनवे सुरक्षा आदि पर सत्र भी आयोजित होंगे।