लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने अभ्यर्थियों के लिए एक नई पहल शुरू की है। इसके चलते अब अभ्यर्थियों को अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को देखने के लिए सूचना के अधिकार का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि इसके लिए एक ऑनलाइन सिस्टम तैयार कराया जा रहा है जिसके तहत अभ्यर्थियों को जांची गईं कॉपियां ई-मेल के माध्यम से घर बैठे मिल जाएंगी।
विश्विद्यालय प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक विद्यार्थियों को अब कॉपियों को देखने के लिए सूचना के अधिकार का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने इसका खाका तैयार कर लिया है। अगले सत्र से इसे लागू करने पर विचार चल रहा है।
अधिकारियों की मानें तो इस सहूलियत से विद्यार्थियों को फॉर्म भरने के लिए न तो लाइन लगानी होगी और न ही इसके लिए विश्वविद्यालय के चक्कर काटने पड़ेंगे। अब तक की व्यवस्था के मुताबिक अपनी परीक्षा की कॉपी देखने के लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में आवेदन करना होता है।
आवेदन के बाद अभ्यर्थी के मोबाइल पर मैसेज आता है। कई बार मैसेज न आने से अभ्यर्थियों को इसका पता नहीं चल पाता और कॉपियों को देखने की समय सीमा बीत जाती है। नई प्रक्रिया के अमल में आने के बाद अभ्यर्थियों को इससे राहत मिल जाएगी।
लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर ए.के. शर्मा के मुताबिक विश्वविद्यालय प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है। ऑनलाइन सिस्टम तैयार किया जा रहा है। इसे जल्द ही लागू कराने का प्रयास किया जाएगा।