स्पोर्ट्स डेस्क/ आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन का कहना है कि पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर जब ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में खेल सकते हैं तो उन्हें बिग बैश लीग (बीबीएल) में भी खेलने का मौका देना चाहिए। वाटसन ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) से यह बात कही है। एक वेबसाइट के अनुसार, सीए ने बाल टेम्परिंग मामले में स्मिथ और वार्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगा रखा है।
हालांकि यह प्रतिबंध अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट खेलने पर ही है। यदि विदेशी लीग इन खिलाड़ियों को अपने यहां खेलने का इजाजत देते हैं तो वे वहां खेल सकते हैं। स्मिथ और वार्नर इस समय ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में खेल रहे हैं।
वाटसन ने कहा, मैं सीए में होने वाले नियमों को समझता हूं। 12 महीने के प्रतिबंध और उनके द्वारा रखी गई सभी शर्तों को भी समझता हूं। लेकिन उनके लिए अन्य टूर्नामेंटों में जाने और वहां खेलने के लिए मैं उनका समर्थन करूंगा। उदाहरण के लिए, उन्हें बिग बैश लीग में भी खेलने का मौका दिया जाना चाहिए।
पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, मौजूदा समय में हमारे पास कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और हम उन्हें खोजना जारी रखेंगे लेकिन वे भी इससे बाहर नहीं हैं। यही वजह है कि स्टीव और डेव ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए एक अभिन्न हिस्सा हैं, खासकर तब जब विश्वकप सामने है।