State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो मोदी सरकार का षड्यंत्र : मायावती

सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो मोदी सरकार का षड्यंत्र : मायावती

लखनऊ डेस्क/ केंद्र सरकार द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी किए जाने पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने इसे मोदी सरकार का षड्यंत्र बताया और कहा कि सरकार ने अपनी कमियों को छिपाने और देश की जनता का ध्यान बांटने के लिए यह वीडियो जारी किया है।

उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार अपनी ईमानदारी का सबूत देना चाहती थी तो सर्जिकल स्ट्राइक के समय ही यह वीडियो जारी करना चाहिए था, इस समय क्यों? मायावती ने कहा, “इस समय यह वीडियो जारी करना सिर्फ अपने राजनैतिक स्वार्थ में लिप्त भाजपा सरकार का यह घिनौना राजनैतिक षड्यंत्र व हथकंडा है।”

बसपा प्रमुख ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि आंतकियों का सफाया करने वाले बहादुर जवानों की देश ने प्रशंसा की और देशहित में इनके किए गए सराहनीय कार्य की पुष्टि के लिए किसी ने भी पीएम मोदी, भाजपा सरकार और न ही सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से सर्जिकल स्टाइक का कोई सबूत मांगा है। फिर भी यह वीडियो जारी करना अपनी कमियों, नाकामियों को छिपाने और देश की जनता का ध्यान बंटाने की साजिश है।

मायावती ने जीएसटी और नोटबंदी को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे में विफल हो रही है और अपनी कमियों को छिपाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक के काफी समय बीत जाने के बाद अपने आप ही यह वीडियो जारी किया है। यह भाजपा सरकार का यह घिनौना राजनैतिक षड्यंत्र व हथकंडा है।

पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव नजदीक आते देखकर इस मुद्दे की आड़ में जो मोदी सरकार द्वारा हथकंडा अपनाया गया है, उसे देश की जनता काफी अच्छी तरह समझ रही है। आने वाले चुनाव में जनता वादाखिलाफी पर पर्दा डालने के लिए इनके द्वारा रचे गए हर हथकंडे का जवाब इन्हें देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *