लखनऊ डेस्क/ अवैध रूप से भारत में रह रहे 13 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने मथुरा जिले के गोवर्धन इलाके की इंदिरा नगर कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। यह यहां की झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे थे। पकडे गए १३ बांग्लादेशी नागरिकों में से 5 महिलाएं 4 युवक और 4 बच्चे शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गोवर्धन राधा कुंड परिक्रमा मार्ग में बांग्लादेशियों के होने की सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद एलआईयू की टीम व गोवर्धन पुलिस ने 13 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। पकड़े गए सभी बांग्लादेशियों से खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। पुलिस को आशंका है कि जिले में अभी और भी बांग्लादेशी नागरिक हो सकते हैं।
25 जून को गोवर्धन पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को साधु भेष में पकड़ा था। जिससे सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गहन पूछताछ की उसके बाद से खुफिया एजेंसी सक्रिय हुई हैं। जानकारी मिली थी कि अभी बहुत से ऐसे बांग्लादेशी नागरिक हैं जो गोवर्धन क्षेत्र में वर्षों से रह रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत केस दर्ज कर लिया है।