स्पोर्ट्स डेस्क/ इंग्लैंड की फुटबाल टीम के कप्तान हैरी केन ने कहा कि फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार की निराशा उनके जहन में लंबे समय तक रहेगी। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड को बुधवार रात खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में क्रोएशिया ने 1-2 से मात दी।
इस हार के साथ इंग्लैंड की दूसरी खिताबी जीत की आशा भी टूट गई। मैच के बाद हार की निराशा जताते हुए कप्तान केन ने कहा, इसे जाहिर कर पाना मुश्किल है। हम कई चीजें बेहतर कर सकते थे। उन्होंने काफी अच्छा खेला और हमारे लिए स्थिति काफी मुश्किल कर दी।
केन ने कहा, 1-0 से आगे रहने के दौरान हमने कई अच्छे अवसर बनाए। हमने फुटबाल पर अधिक दबाव नहीं बनाया। इस खेल में हार बेहद ही कम अंतर से मिली है।