स्पोर्ट्स डेस्क/ श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बल्लेबाज दानुष्का गुणाथिलका को छह मैचों के लिए निलंबित कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एसएलसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दानुष्का को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया।
बोर्ड ने कहा कि उन्हें दूसरे टेस्ट मैच की फीस और अन्य कोई भुगतान नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने पिछले साल अक्टूबर में भी गुणाथिलका को खराब व्यवहार के कारण सीमित ओवरों के छह मैचों से प्रतिबंधित कर दिया था। इसके अलावा वार्षिक अनुबंध का 20 प्रतिशत हिस्सा भी उन्हें गंवाना पड़ा था।
गुणाथिलका का मामला यौन शोषण से संबंधित है जो कथित रूप से टीम के होटल में हुआ था। श्रीलंका पुलिस ने कहा कि गुणाथिलका इस मामले में आरोपी नहीं हैं लेकिन उनका एक परिचित आरोपी है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।