मथुरा डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह ट्रेन पकड़ने की जल्दी के चलते हुए दर्दनाक हादसे में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, दूसरे प्लेटफॉर्म पर पर आने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए कुछ यात्रियों ने पुल के बजाय रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफॉर्म की दूसरी ओर से ट्रेन पर चढ़ने लगे। इस बीच राजधानी एक्सप्रेस तेज रफ्तार से ट्रैक पर आई, जिसे देख यात्रियों में भगदड़ मच गई।
यात्री जान बचाने के लिए भागे, जिसके चलते लड़खड़ाए सात लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच घायल हो गए। ये सभी कोसीकलां और आसपास के गांव के रहने वाले दैनिक यात्री हैं।
यात्रियों के ट्रेन की चपेट में आने से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में भी को जीआरपी ने अस्पताल पहुंचाया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पांच लोगों का इलाज चल रहा है। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कोसीकलां के गांव नगरिया सातविसा निवासी मेघश्याम और थान सिंह के रूप में हुई है।