आगरा डेस्क/ नेशनल हाईवे-दो पर एक जानवर को बचाने के चक्कर में एक एंबुलेंस ट्रक के पीछे जा घुसी। इस हादसे में ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
इसके साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, मरीज को छोड़कर जलेसर से एंबुलेंस वापस आ रही थी, जिसमें कई यात्री बैठे थे।
एत्मादपुर नेशनल हाइवे दो ब्लॉक पर फिरोजाबाद की तरफ से आगरा आ रही एंबुलेंस के सामने एक पशु सड़क पर आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में एंबुलेंस ट्रक के पीछे जा घुसी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में अभी किसी की पहचान नहीं हो पाई है।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को इलाज के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।