Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

यूपी के इतिहास का सबसे खराब सीएम अखिलेश : केशव मौर्या

झांसी डेस्क/ ‘मिशन यूपी’ को लेकर झांसी में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की 6 अगस्‍त से दो दि‍वसीय बैठक के लिए झांसी में नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है। बैठक से पहले यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने सूबे के सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें यूपी के इतिहास का सबसे खराब सीएम बताया।

उन्होंने कहा कि अखिलेश प्रदेश के विकास में बैरियर हैं। यूपी में भू माफिया-खनन माफियाओं ने घोटालों का इतिहास रचा है। अब तक 3 लाख करोड़ के राजस्व की क्षति प्रदेश को हो चुकी है।

मौर्या ने कहा कि मथुरा कांड के बाद बुलंदशहर कांड से सपा सरकार बौखला गयी है। अखिलेश पूछते हैं कि बीजेपी पीड़ित से बंद कमरों में मिलकर क्या करती है। दरअसल बीजेपी अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाती है। बुलंदशहर घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी 2014 की जीत को 2017 में पूरा करेगी। बीजेपी को 265 से अधिक सीट मिलेंगी। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के विधायक बीजेपी में शामिल होने के लिए उतावले हैं। बीजेपी की ताकत बढ़ रही है।

मायावती और अखिलेश यादव पर संयुक्त रूप से हमला करते हुए मौर्या ने कहा कि बुआ जी (मायावती) व भतीजे (अखिलेश) मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीएसपी कंगाल हो चुकी है। 2014 के लोकसभा चुनाव में वह जीरो पर आउट हुईं। 2017 में उन्हें डबल जीरो मिलेगा। दलितों ने उन्हें छोड़ दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *