State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, 7 की मौत

रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, 7 की मौत

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन से करीब 50 मीटर की दूरी पर न्यू फरक्का एक्सप्रेस की छह बोगियां पटरी से उतर गई। इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।

इस हादसे में 35 लोग घायल हुए हुए हैं। घटना के बाद लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत कार्य चल रहा है। यात्रियों के अनुसार सुबह यह ट्रेन 6 बजकर 5 मिनट पर हरचंदपुर रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिये रवाना हुई थी। स्टेशन से 50 मीटर दूर पहुंचते ही ट्रेन के इंजन समेत छह कोच पटरी से उतर गये। तेज रफ्तार होने से यात्रियों में चीखपुकार मच गई। हादसा कैसे हुअा अभी यह पता नहीं चला है।

मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ ने घटना पर संज्ञान लेते हुए फौरन डीएम, एसपी, स्वास्थ्य अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल से हरसंभव राहत और बचाव कार्य में जुटने को कहा है। वहीं सूत्रों के मुताबिक रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी खुद घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

मुगलसराय (दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन)

BSNL-05412-254145
रेलवे का नम्बर -027-73677

पटना का हेल्पलाइन नम्बर
Bsnl :-
0612-2202290
0612-2202291
0612-2202292
मालदा 03512-266000, 269055
भागलपुर 0641-2422433,2421232
साहिबगंज 06436-222061
जमालपुर 06344-243101
न्यू फरक्का 7595046555

बनारस 0542- 2503814
कानपुर 9794830975
9794830973
प्रतापगढ़ 05342-220492
रायबरेली 0535 – 2213154

दिल्ली के लिए हेल्पलाइन
011-23341074,1073

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *