लखनऊ डेस्क/ यूपी में अगले साल विधानसभ चुनाव से पहले पार्टी बदलने का खेल शुरू हो गया है| कांग्रेस के तीन विधायक और समाजवादी पार्टी के एक विधायक बीएसपी में शामिल हो गए हैं| बीएसपी में शामिल होने वाले ये सभी विधायक मुस्लिम हैं|
जो विधायक बीएसपी में शामिल हुए हैं वे हैं| कांग्रेस के एमएलए मोहम्मद मुस्लिम, नवाब काज़िम अली खान, दिलनवाज़ खान और समाजवादी पार्टी के एमएलए नवाजिश आलम खान हैं|
बीएसपी के सीनियर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इन नेताओं को पार्टी में शामिल कराया और उनका जोरदार स्वागत किया| इसके साथ ही बीजेपी के एक पूर्व एमएलए अवधेश वर्मा भी बीएसपी में शामिल हुए हैं|
कांग्रेस के जो तीन विधायक बीएसपी में शामिल हुए हैं उन्हें कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की वजह से निलंबित किया था|
इस तरह मायावती दलित और मुस्लिम गठजोड़ की तरफ बढ़ रही हैं और इसी समीकरण से अपने विरोधी पार्टियों को पछाड़ने की कोशिश में दिख रही हैं| परंपरगत तौर पर माना जाता है कि ब्राह्मण मायावती के साथ रहे हैं और कुल मिलाकर इस नए समीकरण से मायावती मुस्लिम, दलित और ब्राह्मण को एक साथ लाने की दिशा में बढ़ रही हैं|
आपको बता दें कि यूपी में 21 फीसदी दलित, 20 फीसदी मुसलमान और फीदसी ब्रह्मण हैं|