जम्मू डेस्क/ सैन्य बलों की सामरिक तैयारियों का जायजा लेने के लिए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रविवार को जम्मू क्षेत्र में सीमा पर अग्रिम इलाकों का दौरा किया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, “सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सामरिक तैनाती और तैयारियों का जायजा लेने के लिए जम्मू क्षेत्र के विभिन्न अग्रिम इलाकों -सांबा और रतनूचक का दौरा किया।”
उन्होंने कहा, “सेना प्रमुख को कमांडिंग राइजिंग स्टार कॉर्प्स के जनरल ऑफीसर लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस. नैन ने स्थिति तथा तैयारियों की जानकारी दी।”
उन्होंने कहा, “उन्होंने दुश्मन की किसी भी चाल को विफल करने तथा किसी भी स्थिति को संभालने में भारतीय सेना की क्षमताओं पर पूरा विश्वास जताया। प्रमुख ने जवानों के उच्च विश्वास तथा तैयारियों की भी प्रशंसा की।”