लखनऊ डेस्क/ लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद से नेताओं की बयानबाजी का दौर तेज होता जा रहा है। गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री पर तंज कसा और कहा कि अब देश को प्रचार मंत्री नहीं, नया प्रधानमंत्री चाहिए। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि बीएसएनएल, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और नरेगा तीनों के वर्करों को वेतन नहीं मिला। 45 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, लेकिन जिनके पास नौकरी है, उन तक को पैसे नहीं मिले।
उन्होंने कहा कि आंकड़े छुपा कर भाजपा ने प्रचार पर पैसे खर्च किए पर अब देश को प्रचार मंत्री नहीं, नया प्रधानमंत्री चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कारोबारी ‘विकास’ पूछ रहा है, इस कागजी सरकार से छुटकारा कब मिलेगा। खेतिहर ‘विकास’ पूछ रहा है, कब मेहनत का दाम मिलेगा। बेरोजगार ‘विकास’ पूछ रहा है, कहीं कोई काम मिलेगा?” गौरतलब है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव लगातार ट्विटर के माध्यम से भाजपा पर निशाना साध रहे हैं।