पुणे डेस्क/ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की नई ड्रेस (गणवेश) की इसी हफ्ते से देशभर में ब्रिकी शुरू हो रही है | संघ का नया गणवेश इस वर्ष विजयादशमी से लागू हो रहा है यह बदलाव 1925 में संघ की स्थापना से लेकर अब तक के अहम बदलावों में से एक है आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ मनमोहन वैद्य ने बताया कि, “खाकी निकर के स्थान पर अब ऑलिव ब्रॉउन शेड की फुल पैंट है और उसी शेड के मोज़े (सॉक्स) भी हैं |
सफ़ेद शर्ट अब पूरी बांह की है | सिर पर काली टोपी भी कायम है” सोमवार को प्रचारक रामभाऊ बोडाले के हाथों से नागपुर स्थित संघ मुख्यालय में नई फुल पैंट और सॉक्स की बिक्री की शुरुआत की गई | नागपुर के स्वयंसेवकों के लिए कुल 10 हजार पैंट्स एवं सॉक्स उपलब्ध कराए गए हैं इससे पहले कानपुर से आए इन पैकेट्स का पूजन किया गया संघ के विदर्भ प्रांत प्रचार प्रमुख अतुल पिंगले ने बताया कि कमर के नाप के अनुसार पैन्ट्स के अलग-अलग नंबर दिए गए हैं इन साइज नंबरों के अनुसार उनका एक ही न्यूनतम मूल्य तय किया गया है |
20 नम्बर का फुल पैंट सिर्फ ढाई सौ रुपए का है तो सबसे बड़ा 48 नम्बर साइज का फुल पैंट साढ़े तीन सौ रुपए का है | मोज़े 25 रुपए में आरएसएस के स्टोर्स में उपलब्ध हैं नए गणवेश की तमाम जानकारी स्थानीय भाषाओं में एसएमएस के ज़रिए स्वयंसेवकों तक पहुँचाई जा रही है एक तयशुदा कार्यक्रम के तहत गणवेश बदलाव का यह बड़ा कदम देशभर में लागू करना सम्भव हो सका है |