भुवनेश्वर डेस्क/ हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस के इंजन में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार को ओडिशा के रायगाड़ा जिले में सिंगापुर रोड और केउटगुडा के बीच हुआ। ट्रेन मरम्मत कार्य के लिए खड़ी एक टॉवर कार से टकरा गई, जिस कारण इंजन में आग लग गई।
पूर्वी तटीय रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि टॉवर कार से टकराने के बाद समलेश्वरी एक्सप्रेस का इंजन, लगेज वैन और सामान्य द्वितीय श्रेणी का एक कोच पटरी से उतर गया। आग लगने के बाद इंजन को अलग कर दिया गया। इस हादसे में रेलवे के एक तकनीशियन की मौत हो गई। हादसा शाम लगभग 4.30 बजे हुआ।
एक अधिकारी ने बताया कि आग से सभी कोच और यात्री अप्रभावित रहे, केवल इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि अग्निशमन दस्ता ने आग की लपटों पर काबू पा लिया है। घटनास्थल पर एक एम्बुलेंस भी पहुंच गया है। अधिकारी ने बताया कि केउटगुडा और सिंगापुर रोड के स्टेशन मास्टरों को निलंबित कर दिया गया है।