लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद आजम खान एक बार फिर मुश्किल में पड़ते दिखाई दे रहे हैं। भाजपा नेता और पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभ्रद टिप्पणी को लेकर आजम सहित ११ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। यह एफआईआर रामपुर के सिविल लाइन थाने में भाजपा नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर की गई है।
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी आजम खान जया प्रदा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर फंसे थे। इसके बाद चुनाव आयोग ने आजम को चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगा दी थी। लोकसभा चुनाव में आजम खान के मुकाबले भाजपा ने जया प्रदा को मैदान में उतारा था। लेकिन, वह चुनाव हार गई थी।
दरअसल, आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो 29 जून को हुए एक क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का है। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे आजम खान ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया था।
इस दौरान आजम खान ने कहा था, ‘मैंने नाच-घर नहीं खोला है। लफ्ज खासतौर पर इस्तेमाल कर रहा हूं और जान रहे हैं लोग ये लफ्ज कहां जाकर लग रहा है। जिस समाज में इस लफ्ज को मोहतरम मान लिया जाएगा। क्या वह समाज तरक्की करेगा? वह समाज क्या सिर उठा कर चलेगा?’
बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने जया प्रदा का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा उन्हीं की तरफ माना जा रहा था। ऐसे में भाजपा नेता आकाश की शिकायत पर आजम खान व अन्य 11 के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 294, 504, 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। कार्यक्रम के आयोजक को भी आरोपी बनाया गया है।