रामपुर डेस्क/समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। भूमाफिया घोषित होने के बाद वह करीब एक माह से गृह जनपद रामपुर नहीं आए हैं। आमतौर पर वह शनिवार और रविवार को पैतृक निवास रामपुर में ही बिताते थे। लोकसभा चुनाव में सपा की दिग्गज नेता जयाप्रदा को हराने वाले आजम खान पर अब किसानों की जमीन, नदियों की जमीन कब्जा करने का आरोप है। इसके बाद सरकार ने उन्हें भू माफिया भी घोषित कर दिया था।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने कहा कि सपा नेता पर जो धाराएं हैं, उसमें गिरफ्तारी हो सकती है। लेकिन, वह रामपुर आएंगे तो हम उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे, ऐसा कुछ नहीं है। आजम खान पर वर्ष 2003 से लेकर 2005 के बीच 26 किसानों की जमीन जबरन हड़पने और उसे जौहर अली यूनिवर्सिटी परिसर में शामिल करने का गंभीर आरोप है।
सभी किसानों ने जमीन हड़पे जाने के मामले में हाल ही में रामपुर के अजीम नगर थाने में सपा सांसद के खिलाफ धारा 323, 242, 447, 506 और 389 के तहत केस दर्ज किया गया है। आजम के खिलाफ जमीन हड़पने के मामले में अब तक कुल 27 केस दर्ज हो चुके हैं। 26 केस किसानों की ओर से दर्ज कराए गए हैं, जबकि एक केस राज्य सरकार की ओर से राजस्व निरीक्षक ने दर्ज कराया है, इसमें भी उन पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया है।