नई दिल्ली डेस्क/ दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के नतीजों में आज एबीवीपी ने तीन पदों पर जीत हासिल कर ली है। एबीवीपी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन एनएसयूआई ने सचिव पद पर कब्जा जमाया है। इस साल भी नतीजा 2018 की तरह ही रहे हैं। गत वर्ष भी एबीवीपी को तीन सीटें हासिल हुई थीं, जबकि एनएसयूआई ने एक सीट जीती थी।
एबीवीपी की तरफ से अध्यक्ष पद पर अक्षित दहिया जीते हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के उम्मीदवार प्रदीप तंवर और संयुक्त सचिव पर शिवांगी खरवाल ने जीत का परचम लहराया है। इसके अलावा एनएसयूआई के उम्मीदवार आशीष लांबा ने सेक्रेटरी पद पर जीत दर्ज की है।
अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के अक्षित दहिया 19 हजार वोटों से जीते हैं। वाइस प्रेसिडेंट पद पर प्रदीप तंवर ने 8,574 वोटों से जीत दर्ज की है। संयुक्त सचिव पद को शिवांगी खरवाल ने 3 हजार वोटों से जीता है। एनएसयूआई के उम्मीदवार आशीष लांबा ने सचिव पद को 1,053 वोटों से जीत लिया है।
गौरतलब हो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की राजनीति को राजधानी समेत देश भर की राजनीति के लिए अहम संकेत के तौर पर देखा जाता रहा है। चुनाव समिति के अनुसार, डूसू चुनाव में 39.90 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं। 16वें राउंड की गिनती खत्म हो गई है।