रियाद डेस्क/ मदीना शहर में एक बस और एक भारी वाहन की टक्कर हो जाने से 35 विदेशियों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। सऊदी के सरकारी मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मदीना के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सऊदी अरब के इस पश्चिमी शहर में बुधवार को यह हादसा हुआ। इसमें एक निजी चार्टर्ड बस और एक लोडर की टक्कर हो गई।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक हादसे के शिकार लोग अरब और एशियाई तीर्थयात्री थे जो मदीना से मक्का जा रहे थे। इनमें हादसे की तस्वीर भी दिखाई गई है जिसमें बस आग की लपटों में घिरी और उसकी खिड़कियां क्षतिग्रस्त नजर आ रही हैं।
घायलों को अल हमना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सऊदी के एक अखबार ने कहा कि पीड़ित प्रवासी हैं जो सऊदी में ही रहते हैं और उमरा कर रहे थे। उमरा सालभर किया जा सकता है।
अगस्त में दुनियाभर से 25 लाख श्रद्धालु सालाना हज करने सऊदी आए थे। मदीना क्षेत्र के गवर्नर शहजादे प्रिंस फैजल बिन सलमान ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर शोक जताया।