नई दिल्ली डेस्क/ सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी विकास और विशाल यादव की सज़ा को पांच-पांच साल कम कर 25 साल और सुखदेव की सज़ा पांच साल घटाकर 20 साल कर दी है | पिछले साल फरवरी में दिल्ली हाई कोर्ट ने दोनों को हत्या के आरोप में 25-25 साल की जेल और सबूतों को मिटाने के लिए 5-5 साल की सज़ा सुनाई थी |
इस मामले के एक और अभियुक्त सुखदेव यादव को भी 25 साल के जेल की सजा सुनाई गई थी | नीतीश कटारा को फ़रवरी 2002 में गाज़ियाबाद में एक शादी समारोह से अगवा कर ज़िंदा जला दिया गया था |
विकास और विशाल यादव अपनी बहन भारती के साथ नीतीश के कथित रिश्तों का विरोध कर रहे थे | विकास और विशाल पश्चिम उत्तर प्रदेश के चर्चित नेता डीपी यादव के बेटे और भतीजे हैं | इस मामले में निचली अदालत ने मई 2008 में सजा विकास और विशाल को उम्रकैद की सजा सुनाई थी और 50-50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था |