State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

योगी सरकार के जवाब में सपा नेता ने लगवाए सेंगर, चिन्मयानंद के पोस्टर

योगी सरकार के जवाब में सपा नेता ने लगवाए सेंगर, चिन्मयानंद के पोस्टर

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार और समाजवादी पार्टी(सपा) के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करने और तोड़फोड़ के आरोपियों के पोस्टर योगी सरकार ने लखनऊ में जगह-जगह लगाए तो सपा नेता आईपी सिंह ने दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता कुलदीप सिंह सेंगर और चिन्मयानंद के पोस्टर लगाकर जवाब दिया। लखनऊ के लोहिया चौराहे पर ऐसे पोस्टर लगने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और पोस्टर उतरवा दिए गए।

सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने लखनऊ में लगाए गए पोस्टरों पर कहा, “जब प्रदर्शनकारियों की कोई निजता नहीं है और उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी योगी सरकार होर्डिग नहीं हटा रही है तो ये लीजिए फिर। लोहिया चौराहे पर मैंने भी कुछ कोर्ट द्वारा नामित अपराधियों का पोस्टर जनहित में जारी कर दिए हैं, इनसे बेटियां सावधान रहें।”

पुलिस की ओर से भाजपा के दागी नेताओं के पोस्टर हटवाए जाने पर आईपी सिंह ने कहा, “कुलदीप सेंगर को दुष्कर्मी घोषित कर दिल्ली की अदालत ने भी सजा दे दी है और दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की पुलिस उनके खिलाफ मेरे द्वारा लगाए गए होर्डिग को हटाने में जुटी रही। यही भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है, शर्म आनी चाहिए बेटियों का राजनीतिक इस्तेमाल करने के लिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *