Delhi-NCR, Home, State, हिंदी न्यूज़

एमएसएमई को 3 लाख करोड़ का लोन; यह 4 साल के लिए और गारंटी फ्री होगा

एमएसएमई को 3 लाख करोड़ का लोन; यह 4 साल के लिए और गारंटी फ्री होगा

TIL Desk New Delhi/ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोविड-19 के 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के ब्रेकअप की जानकारी दी जो निम्न है——

पीएम मोदी ने एक विस्तृत दृष्टिकोण दिया, भारत को आत्म निर्भर बनाने की पहल; पैकेज से छोटे कारोबारियों को उम्मीद, नीयत लोकल ब्रांड बचाने की भी है : सीतारमण

>>इस पैकेज से विकास बढ़ेगा, हमारी सरकार ने कई सुधार किये सबके साथ व्यापक विचार विमर्श हुआ; २०१४-१९ के बीच कई योजना आई, २० लाख करोड़ का पैकेज दिया गया पीएम आवास योजना जैसी योजनायें आई उज्ज्वला योजना से बहुत फयदा हुआ जीएसटी जैसे सुधार किये : सीतारमण

>>कई सुधारों से आत्मनिर्भर भारत की नीव रखी २० लाख करोड़ का विशेष पैकेज ऐतिहासिक
लैंड, लेबर, लिक्विडिटी पर जोर गरीब कल्याण पैकेज लाया गया ५२६०६ करोड़ जनधन में दिए गए: सीतारमण

>>आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है विपत्ति में भी अवसर देखते हैं PM १८,००० करोड़ आयकर रिफंड दिए गए, १४ लाख करदाताओं को लाभ कुटीर लघु उद्योग जगत के लिए ६ क़दम MSME के लिए ३ लाख करोड़ का लोन: सीतारमण

>>४५ लाख MSME यूनिट को लाभ, तनाव वाले MSME को २०,००० करोड़ रुपये ; ३ लाख करोड़ का बिना बैंक गारंटी का लोन, ४ साल के लिए लोन दिया जायेगा ३१ अक्टूबर से मिलेंगे ये लोन मसमे के लिए ६ बड़े कदम: : सीतारमण

>>१०,००० करोड़ का फंड विकास के लिए, MSME को बढाने के लिए बना फंड, MSME की परिभाषा बदलती जा रही है। MSME का आकार बढाने से लाभ, विस्तार करने वाले MSME को ५०,००० करोड़: सीतारमण

>>२०० करोड़ तक के टेंडर ग्लोबल टेंडर नहीं; सिर्फ देसी कंपनियों को मिलेंगे ये टेंडर ३ लाख करोड़ बिना गारंटी का लोन, ४ साल तक दिया जायेगा लोन ४५ लाख MSME यूनिट को लाभ; MSMEको ई-मार्केट से जोड़ा जायेगा: सीतारमण

>>MSME: ४५ दिन के अंदर सरकारी बकाये का भुगतान ; EPF :सरकारी योगदान अगस्त तक बढ़ा: सीतारमण

>>१५,००० से कम सैलरी वालों को EPF देगी सरकार, बिना गारण्टी को लोन दिया जायेगा सालभर मूलधन नहीं देना होगा, सेवा और निर्माण क्षेत्र की इकाइयां अब एक मानी जानेंगी कंस्ट्रक्शन कंपनियों को ६ महीने की राहत, NBFC के लिए ३०,००० करोड़ की स्कीम : सीतारमण

>>बिजली कंपनियों के लिए ९०,००० करोड़ की नगदी मिलेगी छोटे मझोले उद्योगों के लिए ३ लाख करोड़; ३ महीने के ईपीएफ के लिए सरकार देगी २५०० करोड़, छोटे मझोले उद्योगों के लिए ३ लाख करोड़ ७२ लाख कर्मचारियों को ईपीएफ में राहत; : सीतारमण

>> TDS , TCS दरों में 25% की कटौती, TDS , TCS कटौती से ५०,००० करोड़ का फायदा; इनकम टैक्स भरने की तारीख 30 नवंबर तक; सरकारी ठेकेदारों को ६ महीने का एक्सटेंशन, टैक्स ऑडिट की तारीख अब ३१ अक्टूबर : सीतारमण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *