World, हिंदी न्यूज़

कोरोना के परिणामस्वरूप और अधिक लोग भूख की चपेट में आ सकते हैं : गुटेरस

कोरोना के परिणामस्वरूप और अधिक लोग भूख की चपेट में आ सकते हैं : गुटेरस

यूएन डेस्क/ संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने चेतावनी दी है कि कोरोनावायरस महामारी के परिणामस्वरूप इस साल और अधिक लोग भूख की चपेट में आ सकते हैं।

ख़बरों के मुताबिक, उन्होंने द स्टेट ऑफ फूड सिक्योरिटी एंड न्यूट्रीशन इन द वल्र्ड 2020 रिपोर्ट की लॉन्चिंग के दौरान सोमवार को एक वीडियो संदेश में यह चेतावनी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 में लगभग 69 करोड़ लोगों को भूखमरी का सामना करना पड़ा था जो 2018 के मुकाबले 1 करोड़ ज्यादा रहा ।

वीडियो संदेश में गुटेरस ने कहा, विश्व रिपोर्ट में इस साल स्टेट ऑफ फूड सिक्योरिटी एंड न्यूट्रीशन की वैश्विक रिपोर्ट एक गंभीर संदेश भेजती है। दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में भूखमरी की समस्या गहराती जा रही है और बढ़ती जा रही है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी चीजों को और भी बदतर बना रही है। इस साल कई और लोग भूख की चपेट में आ सकते हैं। गुटेरेस ने कहा, रिपोर्ट स्पष्ट है: अगर वर्तमान स्थिति जारी रहती है, तो हम सतत विकास लक्ष्य 2 – जीरो हंगर (भूख) – 2030 तक हासिल नहीं कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि हमें लोगों और धरती के लिए खाद्य प्रणालियों को अधिक टिकाऊ, लचीला और समावेशी बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह अगले साल एक खाद्य प्रणाली शिखर सम्मेलन का आयोजन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *