नई दिल्ली डेस्क/ चीन ने भारत को चेतावनी दी है कि भारत में चीनी सामान के बहिष्कार का असर भारत में चीन के निवेश पर ही नहीं बल्कि दोनों देशों के संबंधों पर भी पड़ेगा, भारत में चीन के दूतावास की तरफ़ से बयान में कहा गया है चीनी सामान के बहिष्कार का नुकसान चीन को नहीं भारत को ही होगा |
2015 में चीनी निर्यात में भारत की हिस्सेदारी केवल 2 फ़ीसदी थी यानी कुल 2,276.5 अरब डॉलर, इस बयान में कहा गया है कि द्विपक्षीय सहयोग और भारत में चीन के निवेश पर इससे पड़ने वाले असर को चीन और भारत के लोग अनदेखा कर रहे हैं |
व्यापारियों की संस्था कॉन्फ़ेडेरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने हाल ही में कहा था कि दीवाली के आस-पास चीनी सामान की बिक्री में करीब 30 फीसदी की गिरावट आ सकती है | इससे पहले भारत ने कहा था कि अगले साल मार्च में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश के तवांग दौरे में कुछ भी असामान्य नहीं है, इसी महीने भारत में अमरीकी राजदूत के तवांग उत्सव में हिस्सा लेने पर चीन ने नाराज़गी जताई थी |